Thursday, December 23, 2021

IPL Mega Auction 2022 : आईपीएल का पूरा प्लान जानें यहां, किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, किस फ्रेंचाइजी के पास बचा कितना पैसा|

IPL Mega Auction 2022: भारत में अगले साल अप्रैल से आईपीएल 2022 का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा हैं.  IPL-2022 के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें अलर्ट मोड पर हैं. वही IPL Mega Auction 2022 के लिए बीसीसीआई नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को को बेंगलुरू में करेगा. उससे पहले सभी टीमें काफी उत्साहित नजर रहीं हैं.

हालांकि IPL 2022 के लिए सभी फ्रेंचाइजीज ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंप दी. फ्रेंचाइजीज ने रिटेंशन प्रक्रिया में अपने पसंदीदा प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में ज्यादा पैसा खर्च कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. आइये जानते हैं मेगा ऑक्शन कब से शुरू होने जा रहा है ?  इस साल कौन दो नई टीमों को शामिल किया गया हैं? किस टीम के पर्स में कितने पैसे बचे है. कौन-सी टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन करने पर सबसे ज्यादा पैसा उड़ाये ? इस साल के आईपीएल में कौन-सी टीम, किस टीम पर भारी पड़ेगी.

IPL-2022 में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें हुई शामिल 

इस साल क्रिकेट प्रेमियों को हर से ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा. क्योंकि आईपीएल के 15वें सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें शामिल होंगी. IPL 2022 में लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमें मैदान पर देखने को मिलेगी. इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 

बिजनेस मैन संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के RP-SG ग्रुप ने लखनऊ फ्रैंचाइज़ी को खरीद लिया है. RP-SG ग्रुप ने इसे 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं, इंटरनेशनल इक्विटी इनवेस्टमेंट फर्म सीवीसी कैपिटल (CVC Capital Partners) ने अहमदाबाद की टीम को खरीदा है. सीवीसी कैपिटल ने इस टीम को 5600 करोड़ रुपये में खरीदा है.  

कब और कहां होगी मेगा ऑक्शन की निलामी ?

क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं कि मेगा ऑक्शन कब से शुरू होगा, लेकिन उनके इंतजार की घड़िया अब खत्म हो गई हैं. क्योंकि IPL Mega Auction 2022 के लिए तारिखों का ऐलान कर दिया गया हैं. अगले साल भारत में आईपीएल खेला जाना है. जिसके लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होने की संभावना है. ऐसी खबरें हैं कि फ्रेंचाइजी इसे बंद कर देना चाहती हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मेगा नीलामी हो सकती है. जब तक COVID-19 की स्थिति नहीं बिगड़ती है तो हम भारत में ही IPL की मेगा नीलामी करेंगे.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन की मेगा नीलामी के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम 7 और 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और हर सालकी तरह, बेंगलुरु में आयोजित करने की योजना बनाई जा रही हैं. जिसकी तैयारी चल रही है अनुमान लगाया जा रहा था कि नीलामी संयुक्त अरब अमीरात में होगी, लेकिन ओमाइक्रोन का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं. विदेश यात्रा पर प्रतिबंध हो सकते है. जिसके मद्देनजर भारत में ही नीलामी करना सही होगा.

किस टीम के पर्स में बचा कितना पैसा, किस खिलाड़ी को किया रिटेन ?

Delhi Capitals : DC ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और  एनरिक नॉर्टजे को रिटेन किया है। उसके पास 47.50 रुपये बचे हैं. पंत को 16 करोड़ में, अक्षर पटेल को 9 करोड़ में, पृथ्वी शॉ को 7.50 करोड़ में और  एनरिक नॉर्टजे को 6.5 करोड़ में रिटेन किया गया है. डीसी के पास नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे कम पैसे हैं.

Chennai Super Kings : CSK ने रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये), मोइन अली (8 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है.  चेन्नई के पास 48 करोड़ बचे हैं.

Kolkata Knight Riders : KKR ने आंद्रे रसेल( 12 करोड़ रुपये),सुनील नारायण(6 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर 8-8 करोड़ में रिटेन किया है. कोलकाता के पास 48 करोड़ बचे हैं.

Mumbai Indians : MI ने रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये) और कीरोन  पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) में रिटेन किया. मुंबई के पास भी 48 करोड़ रुपये बचे हैं.

Royal Challengers Bangalore: RCB मे विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है.  बैंगलोर के पास  नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपये बचे हैं.

Sunrisers Hyderabad: SRH ने केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है. नीलामी के उसके पास लिए 68 करोड़ बचे हैं.

Punjab Kings : पंजाब किंग्स (PBKS) ने मयंक अग्रवाल को (12 करोड़ रुपये) औप अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) में रिटेन किया है. पंजाब के पास अभी  72 करोड़ रुपए बचे हैं.

जानिए IPL 2022 के रिटेंशन नियम

आईपीएल में पुरानी 8 टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ नीलामी से ऑक्शन से ठीक पहले बाकी खिलाड़ियों 3-3 खिलाड़ी चुन सकती हैं. फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को दो अलग-अलग तरीको से चुन सकते हैं. पहला- तीन भारतीय और एक विदेशी, जबकि दूसरा- दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता हैं, या फिर तीन  देशी और एक विदेशी प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं.

आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पर्स 90 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन अमरीकी डॉलर) होने की संभावना है. वही अगर पिछले साल की बात करे तो नीलामी के लिए  85 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. साल 2018 में टीमों के पास निलामी में खर्च करने के लिए 80 करोड़ रुपये थे.

मेगा ऑक्शन 2022 में कौन-सी टीम, किस टीम पर पड़ेगी भारी 

पंजाब (Punjab Kings) के पास सबसे ज्यादा पैसे है. क्योंकि पंजाब ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिस पर टीम ने केवल 18 करोड़ रुपये खर्च करें है. जबकि पंजाब के पास 78 करोड़ अभी बाकी है. जिन्हे वो मेगा ऑक्शन में इस्तेमाल करेगी. ये टीम का मास्टर स्ट्रोक भी हो सकता है. जिससे पंजाब की टीम बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाकर अपने पाले में कर सकती है. वहीं पैसों के मामले में चेन्नई सुपरकिंग् यानी सीएसके, मुंबई इंडियंस यानी एमआई और दिल्ली कैपिटल् जैसी टीमों को पीछा कर पाना मुश्किल होगा.

AUS vs ENG 2022 : 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया करेगी इंग्लैंड की मेजबानी, यहाँ जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

  टी20 वर्ल्ड कप के आगमन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। टूर्नामे...