Showing posts with label ire vs nz 2022. Show all posts
Showing posts with label ire vs nz 2022. Show all posts

Tuesday, June 28, 2022

इंग्लैंड से टेस्ट में क्लीन स्वीप के बाद अब ODI और T20 के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी Black Cap











IRE vs NZ: इंग्लैंड से क्लीन स्वीप होने के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम यानी की ब्लैक कैप्स (Black Caps) आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाने वाला है जिसका आगाज 10 जुलाई से होने वाला है। वनडे सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपने स्कॉड का ऐलान कर चुकी है तो वहीं टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने अब तक अपना स्कॉड जारी नहीं किया है।


आयरलैंड दौरे पर जायेगी ब्लैक कैप्स

इंग्लैंड से सीरीज में बुरी तरह से हार के बाद अब Black Caps आयरलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेला जाने वाला है। जहां वनडे सीरीज 10 जुलाई से खेला जाने वाला है इसके अलावा दूसरा वनडे 12 और तीसरा वनडे 15 जुलाई को खेला जाने वाला है। टी20 सीरीज का आगमन 18 जुलाई से होने वाला है। इसके अलावा बाकि के दो टी20 मुकाबले 20 और 22 जुलाई को खेला जाने वाला है। 


इन वेन्यू पर होगा मुकाबले

IRE vs NZ के बीच वनडे के तीनों मुकाबले डबलिन में खेले जाने वाले हैं तो वहीं टी20 के सारे मुकाबले बेलफास्ट में खेला जायेगा। बता दें कि अबतक दोनों ही टीमों के बीच 4 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से चारों में ही Black Caps की जीत हुई है। आयरलैंड को अबतक अपने पहले जीत की तलाश है। वहीं टी 20 मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों ने केवल 1 ही टी20 मैच खेले हैं जिसमें यहां भी Black Caps की ही जीत हुई है। 


ऐसा होगा दोनों टीमों का वनडे स्कॉड


न्यूजीलैंड 

टॉम लैथम(कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकॉल्स, विल यंग, जैकोब डफी, मिशेल सैंटनर, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लेवर, ग्लेन फिलिप, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्न, इश सोढ़ी, ब्लेर टिक्नर।


आयरलैंड

एंड्रयू बलबर्नी(कप्तान), हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, सिमी सिंह, पॉल स्टरलिंग, कुर्टिस कैम्फर, स्टेफेन डोहेनी, लोर्कन टकर, मार्क अडेर, जॉर्ज डॉक्रेल, ग्रहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैक्ब्राइन, क्रेग यंग।

AUS vs ENG 2022 : 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया करेगी इंग्लैंड की मेजबानी, यहाँ जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

  टी20 वर्ल्ड कप के आगमन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। टूर्नामे...