Friday, September 30, 2022

AUS vs ENG 2022 : 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया करेगी इंग्लैंड की मेजबानी, यहाँ जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

 













टी20 वर्ल्ड कप के आगमन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीमें द्विपक्षीय श्रृंखला खेलती हुई नजर आ रही है।

 पाकिस्तान दौरा करने के बाद इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने वाली है। टीम के दौरे की शुरुआत टी20 वर्ल्डकप से पहले होगी और अंत टूर्नामेंट से पहले। तो आइए इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं.....

AUS vs ENG के बीच होंगे इतने मुकाबले

 

इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैच शामिल होंगे। दौरे की शुरुआत 9 अक्टूबर को पहला टी20 मैच खेलकर होगी। पहला टी20 मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। 

टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अक्टूबर और तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये दोनों ही मुकाबलों का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के मनुका ओवल में किया टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:10 बजे खेले जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के समय के मुताबिक क्रमश: शाम 6:40 बजे और सुबह 7:40 बजे।  

इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद 17 नवंबर से होगी। पहला वनडे मैच एडीलेड के एडीलेड स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। 

वहीं, दौरे और वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह सीरीज सुबह 8:50 बजे खेली जाएगी।

ऐसी नजर आ रहे हैं दोनों टीमों के दल

 

दोनों देशों की टीमों ने अभी तक अपनी वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टी20 टीम सामने आ चुकी है। टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यो की टीमों की घोषणा हुई है। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के दलों पर....

ऑस्ट्रेलिया टीम

एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, टिम डेविड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

इंग्लैंड टीम

हैरी ब्रुक, एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, मोईन अली, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, जोस बटलर (कप्तान), फिलिप साल्ट, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रीस टॉपली, मार्क वुड

No comments:

Post a Comment

AUS vs ENG 2022 : 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया करेगी इंग्लैंड की मेजबानी, यहाँ जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

  टी20 वर्ल्ड कप के आगमन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। टूर्नामे...