Wednesday, January 5, 2022

SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका में कब-कहां कौन सा मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचो की टेस्ट सीरीज दूसरा मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीत लिया था. भारत ने 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे मैचो की सीरीज खेली जानी हैं. जिसके लिए दोनों टीमों ने ही अपनी ODI Team का ऐलान कर दिया है, तो चलिए जानते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैचो का पूरा शेड्यूल क्या है. कब-कहां कौन सा मैच खेलेगी टीम इंडिया, आपको पूरी जानकारी मिलेगी यहां.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 3 टेस्ट मैचो का शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2022 तक जोहानिसबर्ग तथा तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी 2022 तक खेला जाना है.

मैच       तारीख   मैदान

पहला टेस्ट        26-31 दिसंबर 2021       सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट         03-07 जनवरी 2022      जोहानिसबर्ग

तीसरा टेस्ट       11-15 जनवरी 2022      केपटाउन

भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचुरियन टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया. जिसमें भारत  पहला टेस्ट 113 रन से जीता.  इस समय जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया दूसरा मुकाबला री हैं. भारत पूरी टीम दूसरे टेस्ट में 202 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई. राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन की पारी खेली. दूसरे टेस्ट में 202 रन का पिछा करने दक्षिण अफ्रीका ने 85/2 रन बना लिए है.

अगर भारत ये टेस्ट मैच को जीत लिया तो वो इतिहास रच देगा. क्योंकि भारतीय टीम 29 सालों में अफ्रीका की सरजमीं पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.  इस सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मैका हैं और विराट कोहली इतिहास रचने के लिए जाने जाते हैं.

भारतीय टेस्ट टीम :

Virat Kohli (c), KL Rahul (vc), Mayank Agarwal, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, , Rishabh Pant (wk), Ravichandran Ashwin, Shardul Thakur, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Umesh Yadav, Wriddhiman Saha, Jayant Yadav, Shreyas Iyer, Hanuma Vihari, Priyank Panchal, Ishant Sharma

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम:

Dean Elgar (c), Aiden Markram, Keegan Petersen, Rassie van der Dussen, Temba Bavuma, Quinton de Kock (wk), Wiaan Mulder, Marco Jansen, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi NgidiBench:Duanne Olivier, Beuran Hendricks, Sisanda Magala, George Linde, Prenelan Subrayen, Kyle Verreynne, Sarel Erwee, Ryan Rickelton, Glenton Stuurman.

 ये रहा SA vs IND वनडे सीरीज पूरा कार्यक्रम

भारत के लिहाज से ये वनडे सीरीज महत्वपर्ण होने वाली है. विराट को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सिलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी पड़ी. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज  पहला और दूसरा मैच पार्ल बोलैंड पार्क में 19 और 21 जनवरी को खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी वनडे मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 23 जनवरी को खेला जाना है

मैच       तारीख   मैदान

पहला वनडे        19 जनवरी 2022            पार्ल बोलैंड पार्क

दूसरा वनडे         21 जनवरी 2022            पार्ल बोलैंड पार्क

तीसरा वनडे       23 जनवरी 2022            केपटाउन

भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे मैचो की सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार नजर रही हैं. इस सीरीज में काफी रोमांच रहने वाले है, क्योंकि पहली बार टीम इंडिया विदेशी सरजमीं पर नए कप्तान के साथ उतरेगी. विराट कोहली से वनडे की कप्तानी ले ले गई हैं. जिनकी जगह हिट मेन रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंप दी गई हैं. हालांकि रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों की चोट के पूरी तरह ठीक होने के कारण अब राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने ODI Team का किया ऐलान

भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे मैचो की सीरीज खेली जानी हैं. जिसके लिए दोनों टीमों ने ही अपनी ODI Team का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों की चोट के पूरी तरह ठीक होने के कारण अब राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

भारत की वनडे टीम:

KL Rahul (c), Jasprit Bumrah (vc), Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaikwad, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Venkatesh Iyer, Washington Sundar, Ravichandran Ashwin, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Yuzvendra Chahal, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Prasidh Krishna, Shardul Thakur, Mohammed Siraj.

साउथ अफ्रीका ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टेम्बा बवुमा कप्तान बनाया गया हैं और केशव महाराज को उपकप्तान की कमान सौंपी गई हैं. दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे की सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिये हैं.

साउथ अफ्रीका वनडे टीम:

Temba Bavuma (c), Zubayr Hamza, Janneman Malan, Aiden Markram, David Miller, Rassie van der Dussen, Marco Jansen, Wayne Parnell, Andile Phehlukwayo, Dwaine Pretorius, Quinton de Kock (wk), Kyle Verreynne (wk), Keshav Maharaj, Sisanda Magala, Lungi Ngidi, Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi.

 

 

 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment

AUS vs ENG 2022 : 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया करेगी इंग्लैंड की मेजबानी, यहाँ जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

  टी20 वर्ल्ड कप के आगमन में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। टूर्नामे...